SSC MTS & Hawaldar Recruitment 2024: दोस्तों यदि आप लोग मात्र 10 वीं पास हो तो आप लोगों के लिए SSC की तरफ से शानदार भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं || जिसमें की मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के पद निकाले गए हैं || जिसमें की यदि आप लोग आवेदन करना चाहते हैं || तो आप लोग से निवेदन हैं ||
की 3 अगस्त 2024 तक फॉर्म को आनलाइन तरीके से आवेदन कर दें || अन्यथा आप का फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा || दोस्तों यदि आप लोग भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो इस लेख को पुरा अंत तक पढ़िये || जिसमें की आप को पूरी जानकारी बता दी गयी हैं || तो दोस्तों चलिए पूरी जानकारी के बारे में पता कर लेते हैं इस लेख के माध्यम से ||
SSC MTS हवलदार भर्ती में आवेदन प्रक्रिया
तो दोस्तों SSC MTS हवलदार में यदि आप लोग आवेदन करना चाहते हैं || तो आपको इसमें ONLINE मोड में आवेदन करना होगा || आप इस फॉर्म को अपने मोबाइल से या तो किसी CSC सेन्टर जाकर फॉर्म भरा सकते हैं ||
यह भी आकर पढ़े :- Sahayak Pareekshan Adhikari New Recruitment: सहायक परीक्षण अधिकारी के पद पर भर्ती हुई जारी 18 से 40 वर्ष तक के लोग करें आवेदन यहाँ से
SSC MTS हवलदार भर्ती आवेदन शुल्क
यदि आप लोग SSC MTS हवलदार के पद पर आवेदन करना चाहते हैं || तो आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहता हूं कि इसमें आप का जो आवेदन शुल्क लगेगा वह सभी कैटेगरी के लिए अलग अलग रखा गया हैं || UR/OBC के लिए, ₹100 और ST/SC और सभी के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लगेगा || अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं ||
यह भी पढ़े :- ASK Operator Recruitment 2024: ASK ऑपरेटर के पद पर भर्ती हुआ जारी 12 वीं पास करें ऑनलाइन आवेदन यहाँ देखें पूरी जानकारी
SSC MTS हवलदार भर्ती आयु सीमा
दोस्तों SSC MTS हवलदार भर्ती में आपका जो आयु सीमा रखा गया हैं || वह 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष हैं तो आप लोग इस भर्ती में आवेदन कर पाओगे || और ST/SC को 5 साल का और OBC को 3 साल का छुट दिया जायेगा || आयु की गणना इसके आधिकारिक नोटिफिकेशन को आधार मानकर की जाएगी जिसे आप नोटिफिकेशन में देख सकते हैं || और सरकारी नियम के अनुशार आरक्षित वर्गो को छुट दिया जायेगा ||
यह भी पढ़े :- Patanjali Company New Recruitment: पतंजली कंपनी में सभी राज्यों वालों के लिए आई भर्ती अपने शहर में नौकरी पाने का मौका
SSC MTS हवलदार भर्ती शैक्षणिक योग्यता
तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहता हूं कि इसमें आपका जो शैक्षणिक योग्यता रखा गया हैं वह किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं पास होना चाहिए || तब आप लोग इस भर्ती में आवेदन कर पाओगे ||
तो दोस्तों अब बात कर लेते हैं इसमें जो आवेदन करने की तिथि रखी गयी हैं उसके बारे में ||
यह भी पढ़े :- Flipkart New Recruitment 2024: फ्लिपकार्ट में आ गई नई भर्ती बिना पढ़े लिखे से लेकर स्नातक तक वाले करें आवेदन
SSC MTS हवलदार भर्ती में आवेदन तारीख
आवेदन तारीख 27 जून से शुरू कर दिया गया हैं || और इसका अंतिम तारीख 31 जुलाई 2024 था जिसे बढ़ा कर अब 3 अगस्त 2024 कर दिया गया हैं || तो दोस्तों आप लोग से निवेदन हैं कि यदि आप लोग इस भर्ती में अपना आवेदन करना चाहते हैं || तो आप लोग जितना जल्दी हो सके फॉर्म को भर दें अन्यथा इस तारीख के बाद आपका फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा इसलिए जितना जल्दी हो सके आप लोग फार्म को Submit कर दें ||
SSC MTS हवलदार भर्ती में Total Post
SSC MTS हवलदार भर्ती में कुल पद 8326 रहने वाला हैं दोस्तों यह सरकारी नौकरी सभी 10 वीं पास युवाओं के लिए बहुत ही शानदार भर्ती होने वाली हैं इसलिए || दोस्तों मैं आप लोग को इसका पीडीएफ नोटिफिकेशन और आवेदन करने का ऑफिशियल लिंक आपको नीचे दे दूंगा जहां से आप जाकर CLICK HERE पर क्लिक करके वहां से फॉर्म को अच्छे तरीके से भर सकते हो ||
SSC MTS हवलदार भर्ती में चयन प्रक्रिया
मल्टीटास्किंग स्टाफ और हवलदार के लिए आपका चयन प्रक्रिया सबसे पहले लिखित परीक्षा होगा उसके बाद आपका फिजिकल होगा फिर आपका दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा उसके बाद मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर आपका चयन कर दिया जाएगा ||
SSC MTS हवलदार भर्ती में आवेदन ऐसे करें
- SSC MTS हवलदार भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना हैं || जिसका लिंक मैंने नीचे दे रखा हैं ||
- वहां पर PDF नोटिफिकेशन दिया गया हैं || आपको उसको डाउनलोड कर लेना हैं || या आपको PDF नोटिफिकेशन का लिंक नीचे भी मिल जाएगा आप उसे भी डाउनलोड कर सकते हैं || फिर आपको उसमे दी गई जानकारी को स्टेप बाय स्टेप अच्छे से देख लेना हैं ||
- फिर आपको संपूर्ण जानकारी देखने के बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक कर देना हैं ||
- फिर मांगी गई सभी जानकारी के साथ आप को धीरे-धीरे आवश्यक दस्तावेज सहित आवेदन फॉर्म को भर देना हैं ||
- अब आपको आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन तरीके से करना होगा जैसे या तो आप नेट बैंकिंग के माध्यम से क्रेडिट कार्ड के माध्यम से या यूपीआई के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं ||
- उसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है ||
- और फिर आप इसका एक सुरक्षित प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख लेना हैं || जो कि आपको भविष्य में काम आ सकता हैं ||
आवेदन का Apply Link
APPLY ONLINE:- CLICK HERE
OFFICIAL NOTIFICATION:- CLICK HERE
TELEGRAM JOIN :- CLICK HERE
WHATSAPP JOIN :- CLICK HERE