Sarkari Aspatal 45k Recruitment: दोस्तों आप सभी के लिए आज के इस लेख में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आई हुई कुल 45000 पदों पर भर्ती के बारे में बात करने वाले हैं || दोस्तों इस भर्ती में बहुत से पदों में भर्ती का नोटिफिकेशन आ हुआ है || जिसमें की आप पुरे राज्य से आवेदन कर पाएंगे ||
तो दोस्तों चलिए आज के इस लेख में इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी देखते हैं और किस पद पर कितनी वैकेंसी आई हुई है || उसके बारे में भी इस लेख की माध्यम से जानेंगे ||
स्वास्थ्य विभाग भर्ती की आवेदन प्रक्रिया
तो दोस्तों स्वास्थ्य विभाग भर्ती में यदि आप लोग आवेदन करना चाहते हैं || तो आपको इसमें ONLINE मोड में आवेदन करना होगा || आप इस फॉर्म को अपने मोबाइल फोन से या तो अपने आस पास किसी भी ई सेवा केंद्र पर जाकर इस फॉर्म को भरवा सकते हैं ||
स्वास्थ्य विभाग भर्ती में कुल पद
दोस्तों मैं आपको बता देना चाहता हूं कि स्वास्थ्य विभाग ने कुल पदों की संख्या 45000 रखी हैं || जिसमें की आप लोग को सभी पद देखने को मिलेंगे ||
- सहायक अध्यापक पद 1339
- विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी पद 3523
- सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी पद 396
- सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी (संविदा) 1290
- दंत चिकित्सक पद 64
- सिस्टर ट्यूटर पद 362
- नर्स पद 6298
- एएनएम पद 15089
- फार्मासिस्ट पद 3637
- एक्स-रे तक्नीशियन पद 803
- ओटी असिस्टेंट पद 1326
- ईसीजी तक्निशियन पद 163
- लैब तक्नीशियन पद 3080
- ड्रेसर पद 1562
- सीएचओ (संविदा) पद 4500
स्वास्थ्य विभाग भर्ती में आयु सीमा
दोस्तों स्वास्थ्य विभाग भर्ती में आपका जो आयु सीमा रखा गया हैं || वह न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष के बिच हैं तो आप लोग इस भर्ती में अपना आवेदन कर पाएंगे || आयु की गणना फॉर्म भरने के अंतिम तिथि को आधार मानकर की जाएगी और आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान रखा गया है ||
स्वास्थ्य विभाग भर्ती में शैक्षणिक योग्यता
तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहता हूं कि स्वास्थ्य विभाग में सभी पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग रखी गयी है || यदि दोस्तों आप लोग 10 वीं पास हो या 12 वीं पास हो तब पर भी आप लोग ड्रेसर और बहुत से पद के लिए आवेदन कर पाएंगे जिसकी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है जिसका लिंक आपको पोस्ट के सबसे नीचे मिल जाएगा ||
स्वास्थ्य विभाग भर्ती में आवेदन तारीख
आवेदन तारीख दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं बता देना चाहता हूं किअभी इसका शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसमें कि आप लोग को बताया गया है कि इसकाआवेदन प्रक्रिया अक्टूबर महिने में शुरू हो सकता है || यदि आपको भी इसका शॉर्ट नोटिफिकेशन देखना है तोआपको लेख के नीचे नोटिफिकेशन मिल जाएगा || आप लोग वहां जाकर इसका शॉर्ट नोटिफिकेशन देख सकते हैं ||
स्वास्थ्य विभाग भर्ती में आवेदन ऐसे करें
जो भी युवा स्वास्थ्य विभाग में आवेदन करना चाहते हैं || वह सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा || जैसे ही इसका ऑनलाइन आवेदन शुरू किया जाएगा आप लोग इस भर्ती में अपना आवेदन कर पाएंगे ||
फिर वहां PDF नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें करने के बाद में उसमें दी गई संपूर्ण जानकारी चेक करें || या आपको पीडीएफ नोटिफिकेशन का लिंक में नीचे दे दूंगा आप लोग उसे भी डाउनलोड करके अच्छे से चेक कर सकते हैं ||
फिर आपको ऑनलाइन अप्लाई के लिंक पर क्लिक कर देना हैं || उसके बाद वहां पर मांगी गई सभी जानकारी दस्तावेज से संबंधित जैसे की,फोटो, सिग्नेचर, सहित सभी ओरिजिनल दस्तावेज अपलोड कर देना हैं ||
उसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना हैं || फिर जैसे ही आपका आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक भर जाता हैं ||
आपको उसका एक सुरक्षित प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लेना हैं जिससे कि आने वाले भविष्य में आपको उसका काम सके ||