
Railway Apprentice 1007 Recruitment: दोस्तों यदि आप भी नौकरी की तलाश कर रहें हैं || तो आपको बता दूं कि आरआरसी साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे में नई भर्ती निकाली गई है || इस भर्ती के तहत अप्रेंटिस के खाली पदों को भरा जाएगा जिसके लिए आवेदन फार्म पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन तरीके से आमंत्रित किए गए हैं || जिसमें की आप सभी भारत के सभी राज्य से उम्मीदवार आवेदन कर सकतें हैं || भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी आपको हमारे द्वारा बताए गए आज के इस लेख में मिल जाएगा ||
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे भर्ती में आवेदन तारीख
आवेदन तारीख 05 अप्रैल 2025 से शुरू कर दिया गया हैं || और इसका आवेदन का प्रक्रिया 04 मई 2025 तक चलेगा || आपको इस तिथि के बीच में आवेदन कर देना हैं || अन्यथा इस तिथि के बाद आपका कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा ||
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे भर्ती आयु सीमा
दोस्तों साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे भर्ती में आपका जो आयु सीमा रखा गया हैं || वह न्यूनतम 15 वर्ष और || अधिकतम 24 वर्ष से कम होना चाहिए || आयु की गणना 05 अप्रैल 2025 को आधार मानकर की जायेगी || आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी || आयु सीमा की अधिक जानकारी लेख में देख लीजिए ||
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे भर्ती शैक्षणिक योग्यता
तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहता हूं || कि इसमें आपका जो शैक्षणिक योग्यता रखा गया हैं || वह 10 वीं अथवा ITI में 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए || किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं अथवा ITI पास होना चाहिए || इसकी और अधिक जानकारी आप को नोटिफिकेशन में मिल जायेगा ||
YOUTUBE VIDEO देखें 👇
IRTTC 3274 Recruitment: IRTTC में आ गई ड्राइवर और कंडक्टर की भर्ती देखें यहाँ से पूरी जानकारी
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे भर्ती आवेदन शुल्क
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे भर्ती में आवेदन शुल्क की बात करें तो || इसमें सभी महिला और पुरुष के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया हैं || अर्थात इसमें सभी लोग बिल्कुल निशुल्क आवेदन कर सकतें हैं || आवेदन शुल्क की और अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं ||
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे भर्ती में आवेदन प्रक्रिया
तो दोस्तों साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे भर्ती में यदि आप लोग आवेदन करना चाहते हैं || तो आपको इसमें ऑनलाइन तरीके से आवेदन करना होगा || जिसकी जानकारी नीचे मिल जायेगी ||
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे भर्ती में कुल पद
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे भर्ती में यदि आप लोग आवेदन करना चाहते हैं || तो इसमें अप्रेंटिस के कुल 1007 पद निकाली गयी हैं || जो की सभी कैटेगरी के लिए अलग अलग रखी गई हैं ||
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे भर्ती में चयन प्रक्रिया
दोस्तों आपको बता दूं कि इस भर्ती के लिए आपका चयन प्रक्रिया बिना किसी परिक्षा || सिर्फ 10 वीं और ITI के अंक के आधार पर शॉर्ट लिस्ट निकालकर दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के आधार पर चयन किया जायेगा ||
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे भर्ती में आवेदन ऐसे करें
- जो भी युवा साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे भर्ती में अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं || वह सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाए || जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा ||
- फिर वहां PDF नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें करने के बाद में उसमें दी गई संपूर्ण जानकारी चेक करें ||
- फिर आपको रजिस्टर करके लॉगिन कर लेना हैं || और कैप्चा डालकर सबमिट कर देना हैं || और उसके बाद वहां पर मांगी गई सभी प्रकार की जानकारी दस्तावेज से संबंधित जैसे की,फोटो हो गया, सिग्नेचर, सहित सभी ओरिजिनल दस्तावेज अपलोड कर देना हैं ||
- उसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना हैं ||
- फिर जैसे ही आपका आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक भर जाता हैं ||
- आपको उसका एक सुरक्षित प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लेना हैं जिससे कि आने वाले भविष्य में आपको उसका काम आ सके ||
Important Link
OFFICIAL NOTIFICATION | Download |
APPLY LINK | CLICK HERE |
WEBSITE | CLICK HERE |
JOB UPDATE | CLICK HERE |