IBPS PO/MT Recruitment: दोस्तों आप सभी के लिए आज के इस लेख में मैं बहुत ही शानदार भर्ती का विज्ञापन लेकर सामने आ चुका हूं || दोस्तों आपको बता दूं कि IBPS की तरफ से probationary officer & management trainees के पद पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया हैं || जिसका नोटिफिकेशन इसके आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी किया गया हैं || तो दोस्तों यदि आप भी इस भर्ती में अपना आवेदन करना चाहते हैं || और एक अच्छी नौकरी पाना चाहते हैं तो आज के इस लेख को पूरे ध्यान पूर्वक से पढ़िए फिर जाकर आप लोग इस भर्ती में अपना आवेदन कीजिएगा ||
IBPS PO/MT भर्ती में आवेदन प्रक्रिया
तो दोस्तों IBPS PO/MT भर्ती में यदि आप लोग आवेदन करना चाहते हैं || तो आपको इसमें ONLINE मोड में ही आवेदन करना होगा || आप इस फॉर्म को अपने मोबाइल फोन से या तो अपने आस पास किसी केंद्र सेवा पर जाकर इस फॉर्म को भरवा सकते हैं ||
IBPS PO/MT भर्ती आयु सीमा
दोस्तों IBPS PO/MT भर्ती में आपका जो आयु सीमा रखा गया हैं || वह न्यूनतम 20 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम 30 वर्ष आयु सीमा होना चाहिए || आयु की गणना 1 अगस्त 2024 को आधार मानकर की जाएगी || और दोस्तों बात करें आयु की गणना की तो फॉर्म भरने के अंतिम तिथि को आधार मानकर कर की जाएगी ||
IBPS PO/MT भर्ती शैक्षणिक योग्यता
तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहता हूं कि इसमें आपका जो शैक्षणिक योग्यता रखा गया हैं वह आप सभी का स्नातक पास रखा गया है आप किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक पास विद्यार्थी होने चाहिए तब जाकर आप लोग इस भर्ती में अपना आवेदन कर पाओगे || और अधिक जानकारी के लिए आप लोग इसका पीडीएफ नोटिफिकेशन देख सकते हैं जिसका लिंक आप लोग को नीचे मिल जाएगा आप लोग वहां पर जाकर पूरी जानकारी अच्छे तरीके से देख सकते हैं ||
IBPS PO/MT भर्ती में आवेदन तारीख
दोस्तों आपको बता दूँ की इसका आवेदन तिथि 01 अगस्त 2024 से शुरू कर दिया जायेगा || और इसका अंतिम तिथि 21 अगस्त 2024 रहने वाली हैं || तो दोस्तों आप जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी अब आवेदन कर दीजिये ||
IBPS PO/MT भर्ती में आवेदन शुल्क
तो दोस्तों यदि आप लोग इस भर्ती में अपना आवेदन करना चाहते हो तो आप सभी का इसमें अलग-अलग आवेदन शुल्क रखा गया हैं || जिसमें UR/OBC/EWS के लिए ₹850 और सभी कैटेगरी के लिए इसमें ₹175 का आवेदन शुल्क लगने वाला हैं ||
IBPS PO/MT भर्ती में चयन प्रक्रिया
दोस्तों यदि आप IBPS PO/MT में के लिए आवेदन करना चाहते हैं || तो आपको इसमें लिखित परीक्षा देना होगा जिसमें की आपको सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा को पास करना होगा उसके बाद आपको इसमें मुख्य परीक्षा देना होगा जिसमें यदि आप लोग पास हो जाते हो तब फिर आप लोग का इसमें दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर चयन किया जाएगा ||
नई भर्ती 2024
3:- FRO New Vacancy 2024: FRO में आई नई भर्ती 10 अगस्त से पहले करें यहाँ से ऑनलाइन आवेदन
IBPS PO/MT भर्ती में आवेदन ऐसे करें
- जो भी युवा IBPS PO/MT भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं वह सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाए || जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा ||
- फिर वहां PDF नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें करने के बाद में उसमें दी गई संपूर्ण जानकारी चेक करें || या आपको पीडीएफ नोटिफिकेशन का लिंक मैं नीचे दे दूंगा आप लोग उसे भी डाउनलोड करके अच्छे से चेक कर सकते हैं ||
- जैसे ही इसका ऑनलाइन पोर्टल चालू हो जाता हैं उसके बाद आपको ऑनलाइन अप्लाई के लिंक पर क्लिक कर देना हैं || उसके बाद वहां पर मांगी गई सभी जानकारी दस्तावेज से संबंधित जैसे की,फोटो, सिग्नेचर, सहित सभी ओरिजिनल दस्तावेज अपलोड कर देना हैं ||
- फिर आपको अपने कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना हैं ||
- उसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना हैं ||
- फिर जैसे ही आपका आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक भर जाता हैं ||
- आपको उसका एक सुरक्षित प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लेना हैं जिससे कि आने वाले भविष्य में आपको उसका काम आ सके ||
आवेदन का Apply Link
APPLY ONLINE:- CLICK HERE
SHORTS NOTIFICATION:- CLICK HERE
OFFICIAL NOTIFICATION :- CLICK HERE
abhilojob.in team :- CLICK HERE