Post Office Bharti:दोस्तों आप सभी का स्वागत हैं || हमारे ब्लॉक के इस लेख में दोस्तों यदि आपको पोस्ट ऑफिस में नौकरी पानी हैं || तो आप लेख को पूरा अंत तक पढ़िए || और इसमें जो भी जानकारी बताई गई है उसे ध्यान पूर्वक समझीये || उसके बाद जाकर Apply कीजिए ||
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में || मैं आपको पूरी जानकारी बताऊंगा || जिसमें की आपको मैं बताऊंगा की इसमें आपका जो आवेदन फार्म का फीस है वह कितना लगेगा और इसमें आपकी आयु सीमा कितनी रहेगी और उसके साथ ही इसमें आपका शैक्षणिक योग्यता कितनी रहने वाली है || और इस भर्ती में आपका चयन कैसे किया जाएगा वह भी जानकारी मैं इसी आर्टिकल में आपको दे दूंगा ||
और आपको आवेदन प्रक्रिया कैसे करना है वह भी जानकारी इसी आर्टिकल में मैं देने वाला हूं इसलिए लेख को पूरा अंत तक पढ़िए ||
तो दोस्तों चलिए सबसे पहले मैं आपको बता देता हूं कि इसमें जो Offline Apply करने का Date है वह क्या रहने वाला है ||
- Offline Apply करने का तारीख
तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं की जो इसका आवेदन फॉर्म भरना शुरू कर दिया गया हैं || जिसका अंतिम तारीख 19 मार्च रहने वाला हैं || दोस्तों आप लोग 19 मार्च से पहले इस आवेदन फार्म को ऑफलाइन तरीके से जमा कर सकते हो || 19 मार्च के बाद कोई भी आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा || इसलिए आप लोग जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी फॉर्म को Offline तरीके से जमा कर दें ||
- इस भर्ती में आवेदन शुल्क
तो दोस्तों इस भर्ती में आपका किसी भी प्रकार का कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है आप लोग फ्री में इसको जमा सकते हो ||
- इस भर्ती में आयु सीमा
तो दोस्तों इस भर्ती के लिए जो आपका आयु सीमा रखा गया हैं || वह अधिकतम 27 वर्ष रखा गया है || आपकी आयु की गणना जो होगी वह इसके नोटिफिकेशन के अनुसार की जाएगी || और सबसे अच्छी बात सभी वर्गों को आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट भी दी जाएगी ||
- इस भर्ती में शैक्षणिक योग्यता
तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं बता देना चाहता हूं ||की जो इसमें शैक्षणिक योग्यता रखी गई है || वह आप इसमें किसी भी संस्था से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए || और इसके साथ आपके पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए || और इसके साथ ड्राइविंग का 3 साल का अनुभव होना चाहिए || और इसकी पूरी जानकारी के लिए आप इसका PDF नोटिफिकेशन चेक कर सकते हो || जो की आपको लेख के अंत में मिल जाएगा ||
- इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए आपका चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से रखा गया हैं || तो सबसे पहले आपका रिटन एग्जाम, प्रेक्टिकल टेस्टbया ड्राइविंग टेस्ट, फिर उसके बाद आपका दस्तावेज सत्यापन होगा और मेडिकल जांच के आधार पर आपका चयन किया जाएगा || कुछ इस प्रकार से आपका चार चरणों में चयन प्रक्रिया किया जाएगा ||
तो दोस्तों चलिए अब बात कर लेते हैं कि आप इसमें आवेदन कैसे कर पाएंगे ||
- Offline आवेदन ऐसे करें
- डाक विभाग भर्ती के लिए ऑफलाइन मोड में आवेदन प्रक्रिया मांगा गया है यदि आपको इसमें आवेदन करना हैं|| तो आपको सबसे पहले नीचे दिए गए पीडीएफ नोटिफिकेशन या फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है||
- अब आपको इसके पीडीएफ नोटिफिकेशन को अच्छे से चेक करने के || आपको इसका एक प्रिंटआउट निकलवा लेना है ||
- अब आपको आवेदन में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भरनी हैं || अब आपको सारे दस्तावेज सहित फोटो सिग्नेचर अटैच कर देना है ||
- पूरी अच्छी तरीके से फॉर्म भरने के बाद एक उचित लिफाफे में इसको डाल देना है || अब इसके पश्चात आपको आवेदन फार्म 19 मार्च शाम 5:00 बजे नीचे दिए गए स्थान पर भेज देना है || इस तिथि के बाद आपका कोई भी Form स्वीकार नहीं किया जायेगा ||
- Adress :-
Assistant Postmaster General (Recruitment), 0/o Chief Postmaster General, J&K Circle, Meghdhoot Bhawan, Railhead Complex Jammu – 180012
ऑफलाइन आवेदन फार्म शुरू :- शुरू
आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि :- 19 मार्च 2024
ऑफिशल नोटिफिकेशन :- CLICK HERE