
CBI Watchman Gardener Recruitment 2026: दोस्तों आप सभी का स्वागत हैं हमारे आज के इस लेख में दोस्तों आपको बता दूं कि आपको इस वेबसाइट के माध्यम से ऑफलाइन और ऑनलाइन जॉब के बारे में बताया जाता हैं || जिसमें कि आप सभी आवेदन करके नौकरी पा सकते हैं || इसलिए आप लोग डेली इस वेबसाइट पर आकर आने वाली भर्ती के बारे में जान सकते हैं || तो दोस्तों आपको बता दें कि आज मैं आप सभी के लिए Central Bank of India की तरफ से Watchman,cum Gardener के पद पर भर्ती जारी की गई हैं || और इसमें आपको लगभग ₹12,000/- प्रतिमाह वेतन मिल जाएगा || इस भर्ती से जुड़ी जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथि जैसी पूरी जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी ||
Central Bank of India (CBI)
Watchman cum Gardener Offline Recruitment 2026
Central Bank Watchman cum Gardener Vacancy 2026 – Short Information
www.abhilojob.in
Central Bank Recruitment आवेदन तारीख
- Starting Date :- जनवरी 2026 (अलग–अलग सेंटर अनुसार)
- Last Date Offline :- अधिसूचना अनुसार (आमतौर पर 23 से 29 जनवरी 2026 के बीच)
दोस्तों आवेदन तारीख की बात करें तो इसका आवेदन जनवरी 2026 से शुरू कर दिया गया हैं || और अलग–अलग RSETI सेंटर के लिए अंतिम तिथि अलग–अलग रखी गई हैं || इसलिए आप लोग आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें ||
Central Bank Recruitment आयु सीमा
- Age Limit :- 22 – 40 Years
- Age Limit as on :- 31/01/2026
दोस्तों Central Bank Watchman cum Gardener भर्ती में न्यूनतम आयु 22 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई हैं || आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी || और अधिक जानकारी के लिए आप लोग इसका नोटिफिकेशन देख सकते हैं ||
Central Bank Recruitment शैक्षणिक योग्यता
- Qualification :- 8th Passed
दोस्तों आपको बता दूं कि इस भर्ती में आप सभी का शैक्षणिक योग्यता कम से कम 8वीं पास रखा गया हैं ||स्थानीय भाषा पढ़ने–लिखने का सामान्य ज्ञान होना चाहिए || गार्डनिंग / चौकीदारी का अनुभव रखने वालों को वरीयता दी जा सकती हैं || और अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें ||
Central Bank Recruitment आवेदन शुल्क
- All Candidates :- ₹0/- (No Fee)
दोस्तों आपको बता दूं कि इस भर्ती के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा || सभी वर्गों के अभ्यर्थी मुफ्त में आवेदन कर सकते हैं ||
Central Bank Recruitment चयन प्रक्रिया
दोस्तों आपको बता दूं कि इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन
- Personal Interview
- Document Verification
के आधार पर किया जाएगा || कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी || और अधिक जानकारी के लिए आप लोग नोटिफिकेशन देख लिजिए ||
Central Bank Recruitment कुल पद
- Post Name :- Watchman cum Gardener
- Total Post :- अधिसूचना अनुसार (RSETI सेंटर वाइज)
दोस्तों इसमें कुल पद अलग–अलग जिलों / सेंटर के अनुसार रखे गए हैं || इसलिए सही पद संख्या देखने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखें ||
Central Bank Recruitment वेतन
- Salary :- ₹12,000/- प्रति माह (फिक्स्ड)
दोस्तों आपको बता दूं कि चयनित अभ्यर्थियों को लगभग ₹12,000/- प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा || यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी ||
Central Bank Recruitment आवेदन ऐसे करें
Step 1 :- Notification पढ़ें
- सबसे पहले Central Bank of India Watchman cum Gardener Recruitment 2026 की आधिकारिक अधिसूचना (Notification) को ध्यान से पढ़ें और अपनी पात्रता (Eligibility) जाँच लें ||
Step 2 :- आवेदन फॉर्म प्राप्त करें
- आवेदन फॉर्म Notification के साथ दिया होता है
- या साधारण A4 पेपर पर साफ़ अक्षरों में आवेदन लिखा जा सकता है (जैसा निर्देश में दिया हो) ||
Step 3 :- आवेदन फॉर्म भरें
- आवेदन फॉर्म में निम्न जानकारी सही-सही भरें:
- उम्मीदवार का नाम
- पिता / पति का नाम
- जन्म तिथि
- शैक्षणिक योग्यता
- पद का नाम (Watchman cum Gardener)
- पूरा पता
- मोबाइल नंबर
- हस्ताक्षर (Signature)
- गलत जानकारी भरने पर आवेदन रद्द हो सकता है ||
Step 4 :- जरूरी दस्तावेज़ संलग्न करें
- आवेदन फॉर्म के साथ Self Attested (खुद से हस्ताक्षरित) प्रतियाँ लगाएँ:
- 8वीं की मार्कशीट
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड / पहचान पत्र
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो)
Step 5 :- आवेदन शुल्क (यदि लागू हो)
- इस भर्ती में कोई आवेदन शुल्क नहीं है ||
- इस स्टेप को छोड़ सकते हैं ||
Step 6 :- आवेदन भेजने का पता
- पूरे भरे हुए आवेदन फॉर्म को लिफाफे में बंद कर के
- Speed Post / Registered Post से नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेजें ||
लिफाफे के ऊपर साफ शब्दों में लिखें:
- “Application for the post of Watchman cum Gardener”
IMPORTANT LINKS
| Full Notification | Download |
| Offline Form | Download |
| Official Website | Click Here |
| Job Update | Join now |
| Visit Website | Click Here |