
Airforce Group-Y Recruitment: दोस्तों यदि आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं || तो आप सभी के लिए भारतीय वायु सेना ने मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड के लिए ग्रुप Y गैर तकनीकी में एयरमैन के रूप में शामिल करने के लिए भारतीय और गोरखा सहित पुरुष उम्मीदवारों के लिए रैली भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया हैं || यदि आपको भी इस भर्ती में अपना आवेदन करना हैं || तो लेख को अंत तक पढ़िये जिसमें की भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी पोस्ट में नीचे बताई गई हैं || पोस्ट में उपलब्ध करवाई गई सभी जानकारी पढ़ने के बाद उम्मीदवार रैली में शामिल हो सकते हैं ||
भारतीय वायु सेना ग्रुप Y भर्ती में आवेदन तारीख
आवेदन तारीख 29 जनवरी 2025 से शुरू कर दिया जायेगा || और इसका आवेदन का प्रक्रिया 06 फरवरी तक चलेगा || आपको इस तिथि के बीच में आवेदन कर देना हैं ||
भारतीय वायु सेना ग्रुप Y भर्ती आयु सीमा
दोस्तों भारतीय वायु सेना ग्रुप Y भर्ती में आपका जो आयु सीमा रखा गया हैं || वह शैक्षणिक योग्यता के अनुसार रखा गया हैं || जिसमें की यदि आप 12 वीं पास हो तो आपका आयु सीमा 03 जुलाई 2004 से 03 जुलाई 2008 तक रखा गया हैं || इसके अलावा डिप्लोमा और बीएससी वालों के लिए अभी व्हाइट हेतु अभ्यर्थी का जन्म 3 जुलाई 2001 से लेकर 3 जुलाई 2006 के बीच होना चाहिए || और अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में देखें || विवाहित अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 3 जुलाई 2001 से लेकर 3 जुलाई 2004 के बीच होना चाहिए इसके अलावा हम आपको बता दें कि इन तिथि में दोनों तिथियां भी शामिल की गई हैं ||
भारतीय वायु सेना ग्रुप Y भर्ती शैक्षणिक योग्यता
दोस्तों आप सभी को बता दूँ की || 12 वीं कक्षा पास रखी गई हैं || जो की 50% अंकों पास होनी चाहिए इसके अलावा डिप्लोमा बीएससी अभ्यर्थी भी 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए वह भी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं || और जानकारी आपको लेख में मिल जायेगी ||
भारतीय वायु सेना ग्रुप Y भर्ती आवेदन शुल्क
भारतीय वायु सेना ग्रुप Y भर्ती में आवेदन शुल्क की बात करें तो बिल्कुल निशुल्क रखा गया हैं ||
भारतीय वायु सेना ग्रुप Y भर्ती चयन प्रक्रिया
दोस्तों इस भर्ती में चयन प्रक्रिया की बात करें तो इसमें आपका चयन फिजिकल फिटनेस टेस्ट, रिटन टेस्ट, इसके बाद में मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद में फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी ||
भारतीय वायु सेना ग्रुप Y भर्ती में आवेदन ऐसे करना हैं ||
- सर्वप्रथम आपको इस भर्ती के ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना हैं ||
- अब वहां पर का नोटिफिकेशन दी गई हैं || उसमें बताई गई पूरी जानकारी ध्यान से पढ लें ||
- इसके बाद आपको अपनी योग्यता के अनुसार नोटिफिकेशन में दिया गया पता और तिथि पर सभी ओरिजिनल आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ उपस्थित होना होगा ||
आवेदन का Apply Link
OFFICIAL NOTIFICATION :- डाउनलोड करें