
AIASL Airport 142 Recruitment: दोस्तों यदि आप भी10 वीं पास हो और एयरपोर्ट में एक अच्छी नौकरी पाना चाहते हो तो आज मैं आप सभी के लिए बहुत ही शानदार एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ( जिसे पहले एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था ) इसके तरफ से नई भर्ती का नोटिफिकेशन लेकर आ चुका हूं ||
दोस्तों जिसमें कि यदि आप लोग 10 वीं पास हो तो यहां पर आवेदन करके एक अच्छी नौकरी पा सकते हो जिसमें कि आपको यहाँ पर बिना परीक्षा दिए नौकरी मिलने वाली है || और दोस्तों आपको बता दूं कि इस भर्ती में आप भारत के किसी भी राज्य से महिला-पुरुष आवेदन कर पाएंगे || भर्ती की और अधिक जानकारी आपको लेख के निचे मिल जायेगा आप यहाँ से पूरी जानकारी देख सकते हैं ||
AIASL एयरपोर्ट में आवेदन प्रक्रिया
दोस्तों आपको बता दूं की यदि आप भी इस भर्ती में अपना आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसमें ऑनलाइन आवेदन करना होगा || और किस तरीके से करना होगा उसकी पूरी जानकारी आपको इसी लेख में मिल जाएगी || तो दोस्तों सबसे पहले लेख को पूरा अंत तक पढ़िए पूरी जानकारी लेने के बाद ही आवेदन करियेगा ||
AIASL एयरपोर्ट भर्ती में आयु सीमा
इस भर्ती में आप का जो न्यूनतम आयु सीमा रखा गया हैं वह 18 वर्ष हैं || और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष रखा गया हैं || आयु की गणना ऑफिसियल नोटिफिकेशन को आधार मानकर की जाएगी || सरकारी नियम के अनुसार आरक्षित वर्गो को आयु सिमा में छूट भी दिया जायेगा || SC/ST को 5 साल और OBC को 3 साल का छुट दिया जायेगा || और अधिक जानकारी के लिए आप इसका पीडीएफ नोटिफिकेशन देख सकते हैं जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा ||
AIASL एयरपोर्ट भर्ती में आवेदन तिथि
दोस्तों आपको बता दूँ की इसका आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया हैं || और इसका अंतिम तिथि 31 अक्टूबर रहने वाला हैं || तो दोस्तों यदि आप इस भर्ती में अपना आवेदन करना चाहते हैं तो इस भर्ती में जितना जल्दी हो सके आप अपना आवेदन कर दिजिये नहीं तो इस तिथि के बाद आप का कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा ||
AIASL एयरपोर्ट भर्ती में पद
तो दोस्तों आपको बता दूं की यह भर्ती नेता जी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, कोलकाता में निकली गयी हैं जिसमें की कुल पद 142 राखी गयी हैं || जिसमें आपको बता दूं Utility Agent Cum RampDriver के कुल 30 और Handyman के कुल पद 112 रखें गये हैं ||
AIASL एयरपोर्ट भर्ती में आवेदन शुल्क
दोस्तों आपको बता दूं की आप सभी का आवेदन शुल्क अलग-अलग रखा गया हैं || जिसमें की UR/OBC/EWS के लिए Rs..500 /- का आवेदन शुल्क और वहीँ पर SC/ST/EXS के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लगने वाला हैं || तो और अधिक जानकारी के लिए आप इसका नोटिफिकेशन देख सकते हैं ||
AIASL एयरपोर्ट भर्ती में शैक्षणिक योग्यता
दोस्तों आपको बता दूं कि AIASL एयरपोर्ट भर्ती में दो पदों पर भर्ती जारी की गयी हैं || Utility Agent Cum RampDriver, और Handyman जैसे पद निकाले गयें हैं || Handyman के लिए 10 वीं पास रखा गया हैं || और Utility Agent Cum RampDriver के लिए 10 वीं पास और साथ ही HMV ड्राइविंग लाइसेंस रखा गया हैं || शैक्षणिक योग्यता की और अधिक जानकारी के लिए आप इसका पीडीएफ नोटिफिकेशन देख सकते हैं जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा ||
AIASL एयरपोर्ट में आवेदन ऐसे करें
- तो दोस्तों सबसे पहले आपको aiasl.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना हैं || वहां पर आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन दिखेगा जिसे आपको डाउनलोड करना हैं || या तो आपपको लेख के निचे नोटिफिकेशन मिल जायेगा आप वहां से भी डाउनलोड कर सकते हो ||
- डाउनलोड करने के बाद आपको पूरी जानकारी अच्छे से देख लेनी हैं ||
- फिर आपको नोटिफिकेशन में एक गूगल डॉक्स का लिंक मिलेगा || आपको वहां पर क्लिक कर देना हैं ||
- फिर आपको वहां जिस भी पद के लिए आवेदन करना है वहां पर डाल दीजियेगा फिर आपको सभी जानकारी को सही-सही से भर देना हैं || जैसे फोटो सिगनेचर और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर देनें हैं || और अब आपको एग्री करके सबमिट कर देना हैं ||
आवेदन का लिंक नोटिफिकेशन
OFFICIAL NOTIFICATION :- CLICK HERE
APPLY ONLINE :- CLICK HERE
TELEGRAM JOIN :- CLICK HERE